मसौली, बाराबंकी – खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतो का निरीक्षण करते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा रसौली व आर्यावरत ग्रामीण बैंक शाखा दादरा के प्रबंधक से सीसीएल, सीएलएफ के सम्बंध मे जानकारी ली तथा ग्राम पंचायतो मे मनरेगा योजना से चल रहे कार्यो का जायजा लिया। खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बैंक आफ इंडिया शाखा रसौली एव आर्यावरत ग्रामीण बैंक दादरा व नेवला करसंडा के प्रबंधक से बैठक कर आजीविका मिशन के तहत गठित स्वय सहायता समूहों के सीसीएल, सीएलएफ के सम्बंध मे चर्चा की। ग्राम पंचायत सेमरी व डमौरा मे मनरेगा योजना के तहत चल रहे चकबंद कार्य का जायजा लिया। ग्राम पंचायत दादरा के पंचायत भवन एव अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान ए डी ओ एम आई अरुण कुमार व्यास, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।