त्रिलोकपुर, बाराबंकी – विकाश खण्ड़ रामनगर की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर से की गई है। इस योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में 20-25 सबसे गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है। पंचायत सचिव दयानंद और पंचायत सहायक आफरीन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबू लाल गुप्ता घर-घर जाकर गरीब परिवारों को योजना से जोड़ रहे हैं। इन परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भोजन, आवास, शिक्षा और वस्त्र जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अब तक कुरथरा, केसरीपुर और त्रिलोकपुर सहित कई गांवों के दर्जनों गरीब परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। पंचायत सचिव के अनुसार, आफरीन की मेहनत से त्रिलोकपुर पंचायत के सभी गरीब परिवारों को जल्द ही योजना का लाभ मिलने लगेगा, पंचायत के सभी गरीब परिवारों को जल्द ही योजना का लाभ मिलने लगेगा ,यह महाअभियान एक साल तक चलेगा।
जिसमें प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायत सचिव दयानंद पंचायत में 20-25 सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है।