www.cnindia.in

become an author

11/01/2025 4:39 pm

महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर रूटवार चलेंगी 21 बसें, 10 की गईं रिजर्व

अमेठी – परिवहन निगम मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं को बसों की विशेष सुविधा मुहैया करवाएगा। रोडवेज ने महाकुंभ के पहले शाही स्नान के लिए 12 से 15 जनवरी को रूटवार 21 स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है। 10 बसे निगम की रिजर्व की हैं, जो श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए संचालित की जाएंगी। अमेठी डिपो के बेड़े में इस समय निगम की 43 व अनुबंधित तीन बसें शामिल हैं। जिनका संचालन आगरा, लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली सहित अन्य रूटों पर किया जा रहा है। इनमें महाकुंभ के लिए बीएस-6, व बीएसएफ-4 की 35 बसों का संचालन के लिए प्लान बनाया गया है। महाकुंभ के पहले शाही स्नान के लिए 21 बसों का संचालन किया जाएगा। इनको अलग-अलग रूटों से चलाया जाएगा। दो बसें गौरीगंज, दो बसें जायस व दो बसें जगदीशपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएंगी। वहीं, डिपो से पांच बसें कादीपुर से होकर प्रयागराज, पांच बसें अमेठी डिपो से प्रयागराज, तो पांच बसें सुल्तानपुर होकर प्रयागराज जाएंगी। बसें प्रयागराज के मेला कछार व झूंसी में बनाए गए अमेठी डिपो के बस स्टॉप पर रुकेंगी। श्रद्धालुओं के स्नान के बाद वहीं से वापस लौटेंगी। यह प्लान 12 जनवरी से 15 तक लागू रहेगा। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि रूटवार पहले शाही स्नान पर बसें चलाई जाएंगी। जिस रूट पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होगी, उस रूट पर बसें बढ़ा दी जाएंगी। दस बसें अतिरिक्त रिजर्व रखी गई हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table