मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । हनी ट्रैप गिरोह द्वारा सोशल मीडिया पर अय्याशी करने वाले तथाकथित युवाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसमें एक व्यापारी नेता भी फंस कर पचासों हजार रुपए गंवा दिए। लेकिन लोकलाज के भय से थाने में तहरीर देने का साहस नहीं जुटा सके । बताया जाता है कि इस गिरोह में शामिल खूबसूरत महिलाएं हाई प्रोफाइल युवाओं को अपने शब्द जाल में फंसाकर पहले उन्हें अवैधानिक एवं अनैतिक संबन्धो में उलझा कर उनकी वीडियो क्लिप बना लेती है और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे अपने बताए गए बैंक खाते में मोटी रकम जमा करा लेती हैं। बताया जाता है कि हनीं ट्रैप का शिकार अय्याश लोकलाज के भय से सम्बन्धित थाने में तहरीर देने का साहस नहीं जुटा पाता । सूत्रों की मानें तो इस गिरोह का शिकार एक कथित मनबढ़ व्यापारी नेता भी पचासों हजार रुपए गंवा चुके हैं । बताया जाता है कि इस गिरोह में शामिल लड़कियां सोशल मीडिया के जरिये लोगों को पहले अपने शब्द जाल में फंसाती हैं। खूबसूरत चेहरे की कशिश और लच्छेदार बातों से हनी ट्रैप में फंसा व्यक्ति अपने सारे राज उगल देता है। यदि उनके हाथों शिकार की आपत्तिजनक तस्वीर या वीडियो लग जाती है, तो उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगती हैं। इस गिरोह के जाल में फंसे व्यक्ति को जब तक वास्तविकता का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। फिलहाल सोशल मीडिया नेटवर्क पर यह गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है तथा अय्याशी करने वालों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूल रहा है। उनके चंगुल से मुक्त होने के लिए फंसा शिकार लोकलाज के भय से सम्बन्धित थाने में तहरीर देने का साहस नहीं जुटा पाता । सूत्रों की मानें तो इस गिरोह के अब तक आधा दर्जन से अधिक अय्याशी करने वाले तथाकथित लोग फंस चुके हैं।