www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 8:24 am

अनियंत्रित स्कूर्पियो से मासूम की गई जान, परिवार में कोहराम…

जहांगीराबाद। नगर के बाल्मीकि पुल के समीप अनियंत्रित स्कूर्पियो नें ली मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम, मौके प्रभारी नें दिया कानूनी कार्यवाही का अश्वसन।नगर में देर शाम बाल्मीकि बस्ती पुल के समीप उस समय एक बड़ा हादसा हों गया ज़ब एक अनियंत्रित स्कूर्पियो नें एक सड़क किनारे खड़े मासूम कों रोंद दिया। जैसी इसकी खबर मासूम मोनू उर्फ़ जाह्नवी के परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगो स्कूर्पियो कों भी छतीग्रस्त कर दिया व कार्यवाही की मांग पर अड़े रहें। परिजनों नें बताया की घर परिवार में सबका लाडला था। मौके पर पहुंचे सपा नेता अजित हिमांचल सिंह उर्फ़ लटूर भैय्या व अन्य समझसेवियों व प्रभारी नीरज कुमार नें परिवार की सुनिश्चित कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुये शांत किया । कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें बताया की स्कूर्पियो कों अपने कब्जे में लिया हें, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table