22/11/2024 12:55 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 12:55 am

Search
Close this search box.

पिक अप गाड़ी से कुचलकर रिटायर्ड फौजी की हत्या का खुलासा

अमेठी में बीच सड़क रिटायर्ड फौजी की गाड़ी से कुचलकर हत्या मामले में आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई हुई है। डीएम और एसपी की भेजी गई फाइल पर शासन ने मुहर लगाकर हत्यारोपी विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पर रासुका की कार्रवाई की है।मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दुआरा गांव का जहां बीते वर्ष 2021 में 17 सितम्बर की शाम रिटायर्ड फौजी सन्तोष सिंह की चुनावी रंजिश में बीच सड़क पर पिकअप गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय घटना हुई उस समय रिटायर्ड फौजी संतोष सिंह मुंशीगंज बाजार से अपने घर पश्चिम दुआरा जा रहे थे। इसी बीच सुल्तानपुर गौरीगंज स्थित मुंशीगंज थाने से 2 किलोमीटर दूर दीनापुर गांव के मोड़ के पास पिकअप गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। पूरी घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन मौत के पहले रिटायर्ड फौजी ने बयान दे दिया था। रिटायर्ड फौजी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन भी किया था। मृतक रिटायर्ड फौजी की मौत के बाद मृतक के पत्नी की तहरीर पर मुंशीगंज थाने में विजय प्रताप सिंह और उनके भाई पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने तथ्य सामने आते ही हत्या और धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

24 अक्टूबर को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिकअप चालक श्याम बिहारी शुक्ला और गल्लन सिंह को जेल भेज दिया था। जेल भेजने के बाद बीते सितम्बर में पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने रासुका की कार्रवाई की थी। रासुका जेल में आरोपी को रिसीव कराने के बाद रिपोर्ट एडवाइजरी बोर्ड को भेजी गई। जिसके बाद बोर्ड के सदस्यों ने गल्लन सिंह को पूरी घटना का मास्टर माइंड मानते हुए डीएम की ओर से की गई रासुका की कार्रवाई पर अपनी मुहर लगा दी

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table