21/09/2024 11:23 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 11:23 am

Search
Close this search box.

एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

सुल्तानपुर।एसडीएम बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया। औषधि भण्डार कक्ष में पहुंच कर रिकार्डों को देखा और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति के साथ पैदल भ्रमण करके ओपीडी कक्ष,पर्ची काउण्टर पर मरीजों का हाल चाल जाना। उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बल्दीराय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की। मरीजों के हाल चाल को जाना। अधिकारियों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था,शौचालय,पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया तो वह ठीक पाया गया।अस्पताल स्टाफ को एसडीएम ने ड्रेस में आने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोई बड़ी खामी नहीं पाई गई। व्यवस्था में और ज्यादा से ज्यादा सुधार लाने के लिए आदेश दिए है। जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table