अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी भी कई परत ऐसे है जिसपर से पर्दा उठना बाकी है. इन सवालों के जवाब जाने के लिए अंकिता भंडारी के पिता ने अब विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने इस जांच में अपनी मांग रखते हुए कहा है कि जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनका नार्को टेस्ट करवाया जाए ताकि सब कुछ स्पष्ट हो जाए.
तीनों गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए’
इस मामले पर मीडिया से रूबरू होते हुए अंकिता के पिता ने कहा कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए और तीनों गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आज मैं यहां पर धरने पर बैठा हूं, मुख्यमंत्री जिस दिन मुझसे मिले, उन्होंने कहा था कि कि जो अपराधी हैं, उनको फांसी की सजा दी जाए. लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. आगे उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी सवाल करते हुए पूछा है कि होटल पर जब बुलडोजर चला, तो वह किसके आदेश पर चलाया गया? बुलडोजर चलाने वाले का नाम क्या था? क्या इस कार्रवाई से आरोपियों का बचाव किया जा रहा था और सबूत मिटाने की कोशिश की गई