लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया सह जमुई सांसद चिराग पासवान अब खुलकर भाजपा के साथ सियासी मैदान पर दिखते हैं. जदयू और भाजपा की राह अलग-अलग हुई तो चिराग पासवान से भाजपा ने खुलकर अपनी करीबी बढ़ाई. चिराग पासवान को हाल में संपन्न हुए दो विधानसभाओं के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने भाजपा ने उतारा. वहीं अब चिराग पासवान ने भाजपा के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है.
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन के साथ पार्टी चुनाव में उतरेगी. आने वाले लोकसभा और विधानसभा की मध्यावधि चुनाव में पार्टी किस तरह से बेहतर प्रदर्शन करेगी,इस दिशा में सभी नेता और कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिए. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी के सवाल पर कहा कि अभी भाजपा के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. फिलहाल बातचीत चल रही है.
चिराग पासवान को संजय जायसवाल ने क्यों किया कॉल?
चिराग पासवान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल लगातार संपर्क में रहे हैं. पिछले दो उपचुनावों में भी चिराग पासवान का भाजपा के लिए प्रचार मैदान में उतरने की जानकारी सबसे पहले संजय जायसवाल ने ही दी थी. लोजपा(राम.) के तमाम नेता इसपर बोलने से हिचक रहे थे और चिराग पासवान ने पटना आकर इसकी पुष्टि आखिर में की थी. अब कुढ़नी उपचुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई है. कुढ़नी उपचुनाव प्रचार के मुद्दे पर चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कॉल आया था. प्रोग्राम को लेकर उन्होंने चर्चा की है.