www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/09/2024 3:08 am

Search
Close this search box.

एएसपी ने किया कोठी थाने का निरीक्षण, अधूरे मामले निस्तारण के दिए निर्देश

कोठी, बाराबंकी। कोठी थाने में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह  ने कोठी थाने का निरीक्षण कर कमियां मिलने पर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए और लंबित विवेचना को तत्काल हटाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कोठी थाने पर  पहुंचकर थाने के पुलिसकर्मियों ने अपर पुलिस अधीक्षक को सलामी दी इसके बाद उन्होंने माल खाना कंप्यूटर रूम और असलाहा आवास मिस के निरीक्षण के साथ-साथ थाने मे तैनात उप निरीक्षकों को लंबित विवेचना ओं को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए इसके अलावा कोठी थाना परिसर में बाउंड्री वाल ना होने की बात भी थाना प्रभारी से पूछी जिस पर थाना प्रभारी ने कोठी थाने की जमीन को दिखाया और उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात कर बाउंड्री वाल निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया इसके अलावा थाना प्रभारी को थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनकर उसकी मदद करने के निर्देश दिए अपर पुलिस अधीक्षक कोठी थाने का निरीक्षण कर साफ सफाई अच्छा काम देख कर इंस्पेक्टर कोठी से प्रश्न आए और कहा कि जो भी अधूरे काम है तत्काल पूरा करें।
वही इस मौके पर  इंस्पेक्टर कृष्णकांत यादव, अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजय पांडे, उप निरीक्षक  हरीश चंद्र यादव, उपनिरीक्षक फरीद अंसारी, उप निरीक्षक संतराम यादव, उप निरीक्षक आरपी सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table