www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/09/2024 1:06 am

Search
Close this search box.

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना कुड़वार |थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विजय कुमार निषाद पुत्र रामलवट निषाद निवासी ग्राम चाची राय की बगिया मजरे कटावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चाची राय की बगिया मजरे कटावां से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 09 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 494/22 धारा 60(2) EX Act पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 संजय प्रसाद
2. का0 अशोक सरोज,
3. का0 अभिषेक प्रताप

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त पिंटू पुत्र राम सरन रैदास निवासी इसौली थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर 05 लीटर अवैध देशी शऱाब बरामद की गयी जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 367/22 धारा60(2) EX Act पंजीकृत किया गया ।

 

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी अल्देमऊ नूरपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 339/2022 धारा 363/366 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट में ‘‘मोतिगरपुर चौराहे से दियरा बाजार जाने वाली सड़क पर बाजार बाबा की पुलिया के पास” से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना करौदीकलां
थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 145/2021 धारा 34/186/323/327/332/352/ 307/504/506/427 भा0द0वि0 व 7 CLA एक्ट में नामजद/वाँछित अभियुक्त जो क्षेत्रीय लेखपाल को सरकारी कार्य में बाधा डालते हुये जान लेवा हमला किया था जो फरार चल रहा था । आज दिनांक 06.12.2022 को थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अभियुक्त गण-
1. विक्रम सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम गुदरा थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप
2.का0 महेन्द्र पाल

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 01, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना धम्मौर से 03, थाना चांदा 01, थाना कुडवार से 06, थाना लम्भुआ से 01 कुल 14 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table