बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा मलाइका अरोड़ा कभी अपने लुक्स तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. मलाइका का नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शुरू हो चुका है, जिसमें वो अपनी लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से बताते दिखी. शो का नया प्रोमो आ गया है औऱ इसमें नोरा फतेही और करण जौहर नजर आ रहे है. प्रोमो देखकर लग रहा है कि नोरा और मलाइका किसी बात को लेकर सहमत नहीं हुई.
‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो
‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. प्रोमो में मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस से मिलती दिख रही है. मलाइका कहती है, मैंने उसके साथ कई बार काम किया है, मुझे लगा कि वह थोड़ी गर्म और थोड़ी नरम स्वभाव वाली इंसान है. इस बीच तीनों साथ में बैठे दिखते है. टेरेंस फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया पर दोनों को डांस करने का आइडिया देते है, लेकिन इस बात से नोरा सहमत नहीं दिखती.