22/12/2024 10:38 pm

www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 10:38 pm

मलाइका अरोड़ा से नाराज हुई नोरा फतेही! ऐसा क्या हुआ जो ‘दिलबर गर्ल’ को आया गुस्सा

बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा मलाइका अरोड़ा कभी अपने लुक्स तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. मलाइका का नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शुरू हो चुका है, जिसमें वो अपनी लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से बताते दिखी. शो का नया प्रोमो आ गया है औऱ इसमें नोरा फतेही और करण जौहर नजर आ रहे है. प्रोमो देखकर लग रहा है कि नोरा और मलाइका किसी बात को लेकर सहमत नहीं हुई.

‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो

‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. प्रोमो में मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस से मिलती दिख रही है. मलाइका कहती है, मैंने उसके साथ कई बार काम किया है, मुझे लगा कि वह थोड़ी गर्म और थोड़ी नरम स्वभाव वाली इंसान है. इस बीच तीनों साथ में बैठे दिखते है. टेरेंस फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया पर दोनों को डांस करने का आइडिया देते है, लेकिन इस बात से नोरा सहमत नहीं दिखती.

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table