बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) पिछले कुछ समय से टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. जबकि उन्होंने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. इस बीच ऐसी खबरें आने लगी कि दिशा पटानी अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक(Aleksandar Alex Ilic) को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों को एकसाथ स्पॉर्ट किया गया जिसके बाद ऐसी अफवाहों ने जोर पकड़ा. अब एक नए इंटरव्यू में अलेक्जेंडर ने अपने रिश्ते की अटकलों के बारे में बात की और कहा कि सिर्फ वे ही हैं जो सच्चाई जानते हैं.
2015 से ही एकदूसरे को जानते हैं दिशा और अलेक्जेंडर
अलेक्जेंडर सर्बिया के रहनेवाले हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वह दिशा के करीबी दोस्त हैं और यहां तक कि साल 2015 में उन्होंने कई दूसरे लोगों के साथ एक फ्लैट भी साझा किया था. दोनों मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के दौरान एक ही एजेंसी के तहत काम करते हुए मिले थे और फिटनेस को लेकर भी दोनों खासा एक्टिव रहते हैं
हम सच्चाई जानते हैं
उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, “दिशा पटानी मेरे लिए परिवार की तरह हैं. इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में जब भी हम कमजोर महसूस करते हैं, हम एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं.” अलेक्जेंडर ने डेटिंग की अफवाहों पर कहा, “मैं देख रहा हूं कि यह अटकलें लगाने का खेल कुछ हफ्तों से कैसे चल रहा है. बात यह है कि हम सच्चाई जानते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को यह अनुमान लगाने की जरूरत क्यों है कि क्या हो रहा है? वे दूसरे लोगों को शांति से अपना जीवन जीने क्यों नहीं दे सकते? हम इन कहानियों पर हंसते हैं.”
टाइगर के बारे में कही थी बात
टाइगर के साथ भी करीबी संबंध साझा करने वाले अलेक्जेंडर ने टाइगर और दिशा के ब्रेकअप के बारे में कहा, “मैं किसी और के बारे में कमेंट करने वाला कोई नहीं हूं. खैर मैं उन दोनों के करीब हूं और हां, हम साथ में घूमते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि डेटिंग की ऐसी कहानियों ने उन्हें और दिशा को प्रभावित नहीं किया है.
फिलहाल सिंगल हैं टाइगर श्रॉफ
वहीं दूसरी तरफ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में अपनी मौजूदगी के दौरान डेटिंग लाइफ के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि अटकलों के विपरीत, वह फिलहाल सिंगल हैं. टाइगर ने कहा, ‘मैं सिंगल हूं. मुझे कम से कम ऐसा लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं.