22/11/2024 10:12 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:12 am

Search
Close this search box.

एसडीएम तान्या ने किया धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण

रामनगर, बाराबंकी। उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या ने धान क्रय केंद्र सूरतगंज व बुढ़वल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारी एसएमआई को धान तोल के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार मंशा है किसानों को धान तौल में कोई समस्या न हो किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएं तथा उन्हें दिए गए टोकन में ही तौल की नियत तिथि पर किसान को कॉल कर के बुलाया जाए। साथ ही छोटे किसानों को धान तौल में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बुढ़वल धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर केंद्र प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव से धान ताल का हाल जाना। उन्होंने किसानों को दिए गए टोकन रजिस्टर को चेक किया तथा उपस्थित किसानो से बातचीत की। उपस्थित किसान कन्हैया लाल ने उप जिला अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए कहा की 25 नवंबर को उनकी टोल थी परन्तु डेंगू बीमारी के चलते हो नहीं आ पाए। उपजिलाधिकारी ने कन्हैयालाल का धान तोल कराने के एसएमआई को निर्देश दिए। किसान शेषराम, शिवकुमार, प्रभात शुक्ला, सरबजीत आदि किसानों से धान तौल के बारे में पूछा। बुढ़वल केन्द्र प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार 11 किसानों का 570 कुंटल धान ताल किया और अब तक बुढ़वल धान क्रय केंद्र पर 15,000 कुंतल धान तौल किया जा चुका है
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table