जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म भारत में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में जो सलदाना, सैम वर्थिंगटन, सिगोर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, एडी फाल्को, जेमेन क्लेमेंट और केट विंसलेट हैं.’अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तीसरे दिन भी मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया. केवल 3 दिनों में 100 करोड़ के पार हो गई है फिल्म. शुरूआती आंकड़ों की बात करें तो ‘अवतार 2’ ने अब 136.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.’अवतार 2’ ने अंग्रेजी में 24 करोड़ का बिजनेस हुआ, हिन्दी में 14 करोड़ रुपये, तेलुगू में 4 करोड़ का कलेक्शन हुआ. वहीं, तमिल में 3 करोड़ का कलेक्शन हुआ और मलयालयम में 45 लाख का बिजनेस हुआ.अवतार 2 ने डॉक्टर स्ट्रेंज के लाइफटाइम कलेक्शन 126 करोड़ रुपये को महज तीन दिनों में पार कर लिया है. ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. आने वाले दिनों में भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा.अवतार साल 2009 में रिलीज हुई थी और उस समय भी मूवी ने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया था. करीब 13 साल बाद मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है. फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 8.2 है.