ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों को भारत काफी पसंद आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों को यहां की वादियों के साथ-साथ भारतीय परिधान ने भी खासा आकर्षित किया है. ऑलराउंडर खिलाड़ी एमांडा वेलिंगटन की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे भारतीय फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
एमांडा वेलिंगटन ने शेयर की साड़ी में अपनी बेहद खुबसूरत तस्वीर
ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी एमांडा वेलिंगटन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है. पिंक कलर की साड़ी में एमांडा बहुत सुंदर लग रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में अपने फैन्स से पूछा भी है कि क्या उन्होंने गलत पहनी है. कैप्शन में एमांडा ने लिखा, वेल्लो इन ए साड़ी. अगर मैंने इसे गलत पहना है तो कृपया मुझे बताएं. आप क्या सोचते हैं.