23/12/2024 12:50 am

www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 12:50 am

जैकलीन फर्नांडीज-सुकेश चंद्रशेखर का कोर्ट में हुआ आमना-सामना, यहां जानें किस बात पर हुई दोनों में बहस

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आज एक बार फिर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. कोर्ट में पहली बार सुकेश चंद्रशेखर संग एक्ट्रेस का आमना-सामना भी हुआ. कोर्ट में सुनवाई जारी है. दोनों से लगातार पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे से बहस भी कर रहे हैं. इधर जैकलीन ने विदेश जाने के लिए कोर्ट से अनुमति भी मांगी है, इस मामले पर 22 दिसंबर को सुनवाई होगी.

जैकलीन और सुकेश हुए आमने-सामने

जानकारी के अनुसार कोर्ट में जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई, वैसे ही ईडी के वकील ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले का मास्टरमाइंड सुकेश ही है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में उनके पास से मोबाइल भी मिले है. जिसपर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश ने पीड़िता को टेलीफोन से कॉल किया और 200 करोड़ की ठगी की. बता दें कि पूछताछ में सुकेश ने कहा था कि उसने महज करोड़ रुपए अदिति सिंह से लिया था. हालांकि जांच में 80 करोड़ रुपये लेने सामने आया. सुकेश के वकील ने बताया कि उन पैसों का इस्तेमाल जेल के अधिकारियों और बी मोहनराज के घर गिफ्ट भेजने में किया गया था. सुकेश ने कहा कि मोहनराज की ओर से कई मंहगी कारें खरीदी गईं. कुल मिलाकर पैसों से 26 कारें खरीदी गईं. कोर्ट ने सभी कार कोर्ट में जमा करने की बात कही

नोरा फतेही, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना के नाम भी आए हैं सामने

सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने भी पूछताछ की थी. इसके अलावा मामले में निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का भी नाम सामने आया है. EOW ने जैकलीन की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से भी पूछताछ की थी. लीपाक्षी ने बताया, ” सुकेश चंद्रशेखर ने उनसे सुझाव लिए और अभिनेत्री के पसंदीदा कपड़े खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए. चंद्रशेखर को मिली पूरी रकम एल्लावडी ने फर्नांडीज के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी.” पुलिस ने कहा कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जैसे ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आई, फर्नांडीज ने उससे अपने सारे संबंध तोड़ लिए.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table