www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 7:51 pm

Search
Close this search box.

शार्ट सर्किट के कारण स्टील की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर राख

अमेठी में देर रात स्टील की दुकान में आग लगने से 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना के बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एसएचओ मुंशीगंज अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद की ,आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज चौराहे का है जहां रात करीब 8 बजे चौराहे के ही अमेठी रोड पर स्थित पांडे स्टील की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना तत्काल आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत पांडे अपनी पूरी टीम साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

इसी बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद मुसाफिरखाना अमेठी और एचएल की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि व्यवसायी अपना दुकान बंद कर घर चला गया था इसी बीच दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से व्यवसायी का करीब 10 लाख से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत पांडे अपनी पूरी टीम के साथ मौके पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।उसी वक्त दूसरी तरफ थाने की दूसरी टीम मौके पर मौजूद भीड़ को सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की सलाह दे रही थी। मामला हाईवे का होने के कारण पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table