www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 5:01 am

धान क्रयकेंद्र के निरीक्षण दौरान एसडीएम ने खरीद तेज करने के दिए निर्देश

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। एसडीएम ने धान क्रय केंन्द्र बदोसरांय का निरीक्षण किया और आवाश्यक दिशा निर्देश देते हुए धान खरीद तेज करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने विपणन धान क्रय केंन्द्र बदोसरांय का निरीक्षण किया जंहा मौजूद विपणन निरीक्षक शीतला प्रसाद ने एस डी एम प्रिया सिंह को बताया  कि करीब तीन सौ दस किसानों से करीब चैदह हजार कुन्टल धान क्रय किया गया है।एस डी एम ने विपणन निरीक्षक से कहा कि छोटे किसानों दस कुन्टल वाले किसानों के धान को प्राथमिकता के आधार पर तौल करने के निर्देश दिए। किसान राम सुरेश बदोसरांय ने अपने दस कुन्टल धान की तौल करने की पीडा एस डी एम के समक्ष रखी।एसडीएम ने विपणन निरीक्षक शीतला प्रसाद को निर्देशित किया कि राम सुरेश के धान को तौल कर दूरभाष पर अवगत करावें।
इस मौके पर अमित कुमार प्रदीप कुमार अनिल आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table