टिकैतनगर, बाराबंकी। एसडीएम सिरौली गौसपुर प्रिया सिंह ने टिकैतनगर क्षेत्र के कई विभागों व उनके क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। चिकित्सालय में पहुंची तो चिकित्सक ही नदारद मिले। सूचना पर चिकित्सक भागे-भागे आये। उन्होंने चिकित्सालय में गंदगी देख चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा टाउन एरिया, मुख्य चौराहे के अलाव तथा नगर पंचायत कार्यालय व कम्युनिटी सेंटर पर बनाए गए रैन बसेरों का देर रात औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम प्रिया सिंह ने टिकैतनगर के बारिन बाग तिराहे से होकर कोतवाली टिकैतनगर होते हुए पैदल गश्त कर देशी शराब की दुकान तक अलाव का निरीक्षण किया। जिसमें मिली खामियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रात 8ः20 पर सीएचसी टिकैतनगर पहुंची। जहां पर इमरजेंसी में रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में मिली खामियों को लेकर डॉक्टर को फटकार लगाई। इसी के साथ इमरजेंसी में मरीजों का हालचाल भी जाना। जहां पर नन्हियापुर निवासी रामराज की पुत्री की बिगड़ी तबीयत को लेकर डॉक्टरों को सही से जांच कर दवा देने को कहा। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय गुप्ता मौके पर नदारद मिले। फोन होने पर सीएचसी पर पहुंचे अधीक्षक संजय गुप्ता व महिला डिलीवरी रूम की भी जांच की। जहां पर बेड पर चादर न होने एवं गंदगी को देखकर सीएचसी अधीक्षक संजय गुप्ता को जमकर फटकार लगाई। ठंड से बचने के लिए एसडीएम प्रिया सिंह ने मरीजों के साथ आए हुए परिजनों को कंबल भी दिया। सिरौली गौसपुर एसडीएम के इस कार्य से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लापरवाह डॉक्टर एवं नगर पंचायत के लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।