बाराबंकी। जनपद में नागेश्वर नाथ मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट की खराब स्थिति को देखते हुए गणपति सेवा समिति के सदस्यों ने साफऋसफाई व सुंदरीकरण को लेकर एक पहल की थी।जिसमे दीवारों की रंगाई का कार्य कराया गया था।
जिसके बाद समिति ने नवाबगंज नगरपालिका के ईओ पवन से शमशान घाट की साफ सफाई के लिए जेसीबी की बात की तो उन्होंने तुरंत जेसीबी की व्यवस्था कराई।समिति के सदस्यों के कार्य को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम में जुड़ रहे है और हर संभव सहयोग भी कर रहे है।गणपति सेवा समिति में बुधवार को विष्णु रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, रजत रस्तोगी, ऋषभ सोनी आदि सदस्य मौजूद रहे।वही सपा विधायक सुरेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीटर के माध्यम से यह कहा की किस हिंदू शमशान में उन्होंने निधि नहीं लगाई। उसका नाम बता दो साथ ही यह भी कहा की भाजपा से किसी ने एक पैसा भी लगाया हो तो बताओ।सपा विधायक सुरेश यादव ने समिति के सदस्यों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।