21/11/2024 10:56 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 10:56 pm

Search
Close this search box.

सुलतानपुर विधुत संविदाकर्मियों का मानदेय वेतन ना मिलने से नाराज निविदा कर्मी हड़ताल पर

सुल्तानपुर विधुत संविदा निविदा कर्मियों ने अपनी वेतन मांगो को लेकर बृहस्पतिवार को धरने पर बैठे।
दरसल मामला विधुत निविदा संविदा कर्मियो से जुड़ा है जहाँ ओरियन सिक्योरटी सल्यूशन प्राइवेट लिम्टेड ने दो माह का वेतन नही दिया और ना ही 6 माह से निविदा कर्मियों का ईपीएफ जमा करवा जिस से नाराज निविदा कर्मी अपने विधुत उपकेंद्रों पर धरने पर बैठ गये।लेकिन अधिकारियो और कार्य करवा रही ओरियन कम्पनी के कानों पर जु तक नही रेग रही वही उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरशन निविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष ने दूरभाष पर बात करने पर बताया कि ओरियन नामक कार्यदाई संस्था को जिले की कमान माह मई 2019 को सौंपी गई थी जिस के बाद आये दिन वेतन को लेकर समस्याये खड़ी रहती है जिस की शिकायत कई बार धरने के दौरान अधीक्षण अभियंता से की गई लेकीन हर बार अधिकारियों द्वारा निविदा कर्मियों को लोली पॉप दे कर शांत कर दिया जाता है वही जब इस कम्पनी के बारे मे मैंने अपने स्तर से जानकारी की तो पता लगा कि ओरियन कम्पनी ने वेलफेयर के नाम पर लगभग निविदा कर्मियो के भुगतान से 42 महीने मे 46 लाख रुपये की कटौती कर डाली जिसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता से की गई लेकिन उनके द्वारा भी आज तक कोई कार्यवाही कर निविदा कर्मीयो के कटौती का पैसा वापस करवाने की बात छोड़िये प्रति माह मिलने वाला वेतन भी समय से नही दिलवा पा रहे है ।
वही जानकारों की माने तो ओरियन कम्पनी के ऊपर मध्यप्रदेश जिले के श्रम विभाग ने कार्यवाही कर 6 करोड़ अठासी लाख रुपये की घोटाले की बात कही ऐसे मे निविदा कर्मियों को यह भी डर सता रहा है कि अगर ओरियन कम्पनी ब्लैक लिस्टेड या भगजाति है तो निविदा कर्मीयो के वेतन भुगतान का जिमेदार कौन अधिकारी बनेगा।
वही निविदा कर्मी चाँदा अमित दुबे की माने तो ओरियन कम्पनी ने ना तो 2 माह का वेतन अभी तक निविदा कर्मीयो को दिया है ना ही 6 माह का ईपीएफ जमा करवा और सुरक्षा उपकरण के नाम पर कोई भी समान उपलब्ध करवाया।वही गणेश प्रसाद तिवारी मीडिया प्रभारी की माने तो यह पहली बार नही हो रहा है निविदा कर्मियों को अपने वेतन के लिये इसी तरह धरना बार बार करने के बाद ही वेतन मिलता है और इस पूरे प्रकरण पर अधिकार मौन बैठे रहते है।लेकिन काम के समय निविदा कर्मीयो से आठ की जगह 24 घण्टे डियूटी ली जाती है जिसमे डिस्कनेक्शन ,राजस्व वसूली जैसे बड़े काम भी लिये जाने के साथ साथ लाइनों के अनुरक्षण व परिचालन का भी कार्य लेते रहते है।इन्ही कारणों से अधिकतर विधुत विभाग मे निविदा कर्मियों की विधुत दुर्घटना होती रहती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table