मसौली, बाराबंकी। ग्राम मसौली में रविवार से शुरू हुई संगीतमयी श्री रामकथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुई। माली मोहल्ला दुर्गा मंदिर से निकली कलश यात्रा कल्याणी नदी से जल लाकर पूजन के साथ किया।
नैमिष सीतापुर से पधारी प्रसिद्ध कथा व्यास रेखा शास्त्री ने बहुत ही सुन्दर ढंग से भक्तों को श्री राम कथा सुनाई ।
कथा व्यास रेखा शास्त्री ने प्रथम गणेश गौरी जी का तथा व्यास पीठ का पूजन किया तथा माता पार्वती और भगवान शिव जी के संवाद भारद्वाज यागवलिक और कागभूसुंडी जी के संवाद की चर्चा सुनाते हुए अयोध्या का पावन वर्णन किया जिस प्रकार श्रीराम अयोध्या और पावन सरयू नदी की उत्पति हुई वाह वृतांत सब भली प्रकार सुनाया कथा व्यास रेखा शास्त्री ने भगवान श्री राम लक्ष्मण और भरत शत्रुघ्न जी की सुंदर चर्चा सुनाई महाराज दशरथ जी के राजवंश में जो पहले राजा हुई उनकी कथा सुनाइए इसी श्रंखला में अयोध्या में जैसे पुत्रेष्टिक यज्ञ गुरुदेव की आज्ञा से करवाया वह सब चरित्र सुनाया किस प्रकार श्रृंगी ऋषि जी ने अयोध्या में पुत्रष्टिक यज्ञ किया और यह यज्ञ कितने दिन हुआ इस गुप्त रहस्य को प्रकट किया भव्य पंडाल में श्रद्धालु भक्त लोगों की अपार भीड़ रही।
इस मौके पर सुरेश नाग पं उमेश कुमार दीक्षित पंकज नाग राजेश मौर्या संजय मौर्या सन्तोष नाग शिश कैलाश नाग जितेन्द्र रावत आदि भक्त मौजूद रहे।