जैसे जैसे लोगों के बीच सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है। उसी चलन के चलते लोग सोशल मीडिया के जरिए हैकर्स के द्वारा धोखेबाजी का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन के द्वारा भी सोशल मीडिया पर होने वाली धोखेबाजी को साइबरक्राइम विभाग के द्वारा अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन हैकर्स नई-नई तकनीक को अपनाकर आम जनता को अपने चंगुल में फंसा कर रुपए ऐंठते नजर आ रहे हैं।अलीगढ़ में जिले के अलग-अलग थानों के अंतर्गत लोगों को सोशल मीडिया हैकर्स ने व्हाट्सएप को हैक कर परिचित लोगों के नंबरों पर व्हाट्सएप पर मजबूरी बताकर रुपयों की मांग की जा रही है। मजबूरी देख कुछ परिचित लोग व्हाट्सएप नंबर के द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर और अकाउंट नंबर पर रुपए भी डाल देते हैं। जब वह अपने परिचित से इस बारे में जानकारी लेते हैं तो वह रुपए परिचित के खाते में ना जाकर हैकर्स के खाते में चले जाते हैं। ऐसा ही मामले अलीगढ़ जिले मैं सामने आए हैं। साइबर क्राइम प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायत सुबह से बहुत से लोग हमारे पास लेकर आए हैं। हम उनको सोशल मीडिया हैकर्स की जानकारी दे रहे हैं। लगातार हम मीडिया के माध्यम से भी लोगों के बीच जानकारी फैला रहे हैं कि व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया के द्वारा यदि किसी भी फालतू लिंक को ना खोलें एवं किसी भी अपरिचित व्यक्ति को ओटीपी एवं अपने खातों की जानकारी ना दें, साइबर क्राइम के द्वारा ऐसे हैकर्स को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।