www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

17/09/2024 1:56 am

Search
Close this search box.

कच्ची गली में कीचड़ और गंदगी रहने की वजह से लोगो में फैलती है विमारियां

लोग घर छोड़ ने को हैं मजबूर आये दिन गिरते रहते है बुजुर्ग और स्कूल जाने बाले बच्चे – गली निवासी

फ़िरोज़ाबाद – स्ट्रीट लाइट, साफ़ सफाई और गली पक्का ना होने की समस्या को लेकर आज मोहल्ला अब्बास नगर बार्ड नंबर 62 में स्थिति गली के लोगों में गुस्सा फूट गया जिससे गली के लोगों ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी समस्या को बताया और कहा कि पिछले 5 सालों में हमारी गली में नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद द्वारा कोई काम नहीं कराया गया ना तो गली पक्की हुई है और ना ही गली में नालियों का निर्माण किया गया है इसी के साथ साथ गली में ना साफ़ सफाई की व्यवस्था है और ना ही कोई भी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है जिसकी बजह से पूरी गली में अधेरा रहता है इसी के चलते अँधेरे की वजह से आये दिन चोरी होने का भी डर बना रहता है पानी का भी निकास ना होने की वजह से गन्दगी बनी रहती है जिससे विमारियो के फैलने का डर रहता है कई बार इस गली की समस्या को क्षेत्रीय पार्षद से अबगत कराया गया है लेकिन पार्षद द्वारा सिर्फ अस्वासन ही दिया जाता है काम के नाम पर बस दिखाबा रहता है ऐसी स्तिथि में अब हम किसके पास अपनी समस्या को रखे वही जब इस बारे में गली के निवासी समाजसेवी मोहम्मद हनीफ से बात की गयी तो बताया कि हमने बहुत बार पार्षद को अवगत कराया है लेकिन पार्षद पिछले 5 सालों से बस आज या कल में हो जायेगा ऐसा ही कहते रहते है ना ही गली में पानी की कोई निकासी है और ना ही कोई साफ़ साफई की व्यवस्था है आने बाले नगर निगम चुनाव में हम बदलाब चाहते है जिससे की क्षेत्र का विकास हो सके

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table