www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 8:15 pm

Search
Close this search box.

बीकापुर में ग्राम भारती इंटर कॉलेज खेल मैदान में प्रतिभागियों ने अपना दिखाया दमखम।

शुक्रवार को बीकापुर के भारती इंटर कॉलेज खेल मैदान में जोश से लबरेज सैकड़ों की तादात में ग्रामीण अंचलों से आए खिलाड़ियों का मानो कुंभ लगा हो। सांसद खेल प्रतियोगिता का 3 फरवरी को बीकापुर के खेल मैदान पर आगाज होते ही ग्रामीण अंचलों से करीब 3 दर्जन टीमों ने प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया। सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने प्रतियोगिताओं के लिए हरी झंडी दिखाई। इस दौरान खेल मैदान पर मेडिकल समेत खिलाड़ियों के निमित्त तमाम सुख-सुविधाओं का पूरा इंतजाम मौजूद था। जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे ओमप्रकाश सिंह मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे गाना पूर्व प्रमुख शिव कुमार सिंह यंग ब्रिगेड सुनील मिश्रा पंकज सोनी रज्जू वर्मा इंजीनियर शिवम सिंह शैलेंद्र पांडे मोनू के साथ दिन भर खेलों के बाबत इंतजामात का अध्ययन करते दिखाई दिए। कार्यक्रम के बाबत कमला शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी को शुरू हुए खो खो कबड्डी तथा वालीबाल खेलों में दूरदराज ग्रामीण अंचलों से करीब 47 टीमों ने प्रतिभाग किया है। उन्होंने यह भी बताया कि सांसद खेल प्रतियोगिता पिछले 11 जनवरी से जनपद के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित की गई है जिसमें वर्तमान समय में बीकापुर विकासखंड में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता चल रही है। वही खेल संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि विभिन्न खंडों में विजेता टीमों को लोकसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करके उकेरा जाएगा। जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार राजपूत ने भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को समाज के लिए विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों के लिए रामबाण करार देते हुए दावा किया कि गांव से निकलकर अपने प्रति भाग के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली यह खेल हस्तियां एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर थी दिखाई देंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव अनिल उपाध्याय सबीना रानी राम सजीवन पांडे समेत अनेक भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एसपी सिंह ब्यूरो चीफ

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table