22/11/2024 10:47 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:47 am

Search
Close this search box.

मशीनों के हवाले हुई मजदूरों की मनरेगा

दरियाबाद, बाराबंकी। तहसील राम सनेही घाट के विकासखंड पूरेडलई अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदा मऊ में मनरेगा योजना के तहत नए तालाब बनाए जा रहे हैं जिसके निर्माण में मनरेगा मजदूरों की जगह खुदाई के लिए मशीनों का उपयोग हो रहा है
तालाबों के निर्माण में मनरेगा मजदूरों की जगह खुदाई के लिए मशीनों का उपयोग हो रहा है गांव के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी पूरेडलई से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से तालाब खुदाई का कार्य बंधा निर्माण का कार्य शासन की मंशा के नियमों को पलीता लगाते हुए ग्राम प्रधान द्वारा सारे कार्य जेसीबी मशीन से रातों-रात तालाब की खुदाई किया जा रहा है सुबह कुछ मजदूरों को लगाकर मशीन के निशान और साक्ष्य मिटा दिए जाते है जेसीबी मशीन के जरिए हो रही तालाब खुदाई का कुछ तस्वीरें सामने आई हैं मशीनों के जरिए कार्य कराने की वजह से मनरेगा मजदूरों को खुदाई का काम नहीं मिल रहा है जिससे उनको आय दिलाने की सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है बिना कार्य लिए मजदूरों को भुगतान नहीं किया जा सकता है साथ ही मनरेगा कार्यों में मशीनों की उपयोगिता का कोई सीधा प्रावधान नहीं है इससे मिट्टी के साथ ही यह मशीनें मजदूरों का पेट भी काट रही है।
क्या बोले जिम्मेदार
पूरेडलई खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया जेसीबी मशीन से जो कार्य हो रहा है यह मेरी जानकारी में नहीं है अगर ऐसा कुछ है तो में जांच करवा कर उचित कार्यवाही करूंगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table