18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर न्यास ट्रस्ट ने की प्रेस वार्ता
रायबरेली-काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर रायबरेली शहर के प्रसिद्ध जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर में छिपे हैं कई रहस्य राजा जगमोहन सिंह द्वारा 1902 में इस मंदिर का शिलान्यास किया गया था जिसका संबंध वाराणसी के काशी धाम से है इस जगमोहनेश्वर मंदिर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व व 19 फरवरी को विशाल नगर भोज महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा जगमोहनेश्वर धाम मन्दिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की गई जिसमे जगमोहनेश्वर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक, छोटे राजा हर्षेन्द्र सिंह ने की। जगमोहनेश्वर धाम कमेटी के अध्यक्ष राघव मुरारका ने बताया कि प्रातः 04:00 बजे राज परिवार द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा। तत्पश्चात जन सामान्य के लिए जलाभिषेक आरम्भ होगा सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में बैरेकेटिंग करायी गयी है, जिससे भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा न हो सके। बारह ज्योर्तिलिंग का एक विशाल दरबार बनाया जायेगा, जहां पर समस्त 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन होगें। अपरान्ह 11.00 बजे से 02.00 बजे तक 101 यजमानो द्वारा सामूहिक रूप से बैठक कर भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग पर रूद्राभिषेक किया जायेगा। 04.बजे बाबा की विशाल बारात राजकीय इण्टर कालेज के द्वितीय मैदान से निकलेगी। बारात के मुख्य प्रभारी रिशम वर्मा ने बताया कि बाबा की बारात में लाइव भजन सन्ध्या, शुभम नाशिक ढोल, देवानाशिक ढोल, वारसी बैण्ड पार्टी, बोस डी०जे०, डी०जे० किंग, जे०के० डी०जे०, दीप डी०जे०, सौरभ डी०जे० व दो दर्जन से अधिक अघोरियों के द्वारा ताण्डव नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा। बाबा की बारात राजकीय इण्टर कालेज के मैदान से अस्पताल चौराहा, हाथीपार्क होते हुए चन्दापुर मन्दिर मलिकमऊ रोड होते हुए रामकृपाल चौराहा, बुक मार्केट से घंटाघर, कैंपरगंज व खोया मण्डी होते हुए बस स्टेशन, दीवानी कचहरी कोतवाली रोड से घंटाघर, सुपरमार्केट होते हुए बाबा के दरबार में रात्रि लगभग 10:00 बजे वापस आयेगी। रात्रि 12.00 बजे से विवाह लग्न में शिव पार्वती का विवाह होगा तथा 03 कन्याओं के विवाह का आयोजन भी होगा, जिन्हें दहेज का भरपूर सामान दिया जायेगा। कार्यालय व्यवस्था प्रभारी प्रज्ञा रत्न मिश्रा ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी, 2023 दिन रविवार को पूर्व की भांति विशाल नगर भोज का आयोजन किया गया है, जो अपरान्ह 12.00 बजे कन्याओं एवं महत्माओं द्वारा सर्व प्रथम भण्डारे के प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। इसके पश्चात जन सामान्य के लिए भण्डारा प्रभू इच्छा तक चलेगा। आयोजन समिति से जुड़े सुरेन्द्र कुमार शुक्ला (मन्टू शुक्ला) ने बताया कि प्रतिदिन सांयकाल 06:00 बजे से बाबा का फूलों से भिन्न-भिन्न प्रकार का श्रृंगार होता है तथा सांय 07.00 बजे बाबा की आरती होती है। आरती के पश्चात प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जाता है। उक्त प्रेस वार्ता में कमेटी के सदस्य सर्वश्री जगदीश चैनानी, पकज अग्रवाल, विजय गुप्ता, गोल्डी, सरदार भूपेन्द्र सिंह, बृज मोहन सिंह, राजीव दीक्षित, रिशभ वर्मा, मन्टू बदलानी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष सविता, मंयक श्रीवास्तव की उपस्थित उल्लेखनीय रही
एस पी सिंह,,, ब्यूरो चीफ रायबरेली