भाजपा की तरफ से निकाय चुनाव की तैयारियों के साथ ही लखनऊ में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। भाजपा की महानगर इकाई ने दो दिन पहले ही निकाय चुनाव को लेकर बैठक कर जीत के मंत्र दिए गए थे। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे,ऐसे में पार्षद सीट के दावेदारों के साथ की महापौर का टिकट मांगने वालों के चेहरे एक बार फिर से सामने आ गए हैं। आरक्षण को लेकर उठे विवाद के बाद चुनाव टल गए थे। अब दावेदारों का टिकट भी आरक्षण पर तय है।वैसे लखनऊ समेत अन्य निकायों में महापौर और पार्षदों का कार्यकाल जनवरी की अलग-अलग तारीखों में खत्म हो चुका है। लंबे समय से लखनऊ में महापौर की सीट भाजपा की झोली में है और इस कारण भाजपा में टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते पार्टी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है, जिससे उसका प्रभाव 2024 के चुनाव में भी दिखाई दे। यही कारण है कि टिकट पाने का आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने भी दावेदार जा रहे हैं।