अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र की महिला ने शौहर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक बोल देने एवं मारपीट करते हुए घर से निकाल देने का भी आरोप है। पीड़िता ने देवर पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है,क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला के अनुसार उसका निकाह 12 अगस्त 2020 को क्षेत्र के ही आरिफ के साथ हुआ था। इसमें मायके पक्ष की ओर से हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, मगर ससुरालीजन इससे कतई संतुष्ट नहीं थे। वे अतिरिक्त दहेज में बाइक एवं दो लाख रुपये नकद की मांग को लेकर आए दिन मारपीट एवं उसका उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि उसे भूखा-प्यासा भी रखते थे। महिला पर नौ माह की एक बेटी भी है,पीड़िता के अनुसार 11 जुलाई 2022 की रात को जब वह घर में अकेली थी। तभी उसका देवर आ धमका और छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर उसके कपड़े फाड़ दिए। चीख-पुकार पर शौहर और घर के अन्य परिजन आ गए। आरोप है कि देवर की बजाए उसे ही उल्टा डांटा- फटकारा गया। पिता को फोन कर जानकारी दी, तो वे ससुराल में आकर उसे अपने साथ मायके ले गए। 12 जुलाई 2022 को शौहर आरिफ, देवर, ससुर आदि वहां आए और उसके व पिता के साथ मारपीट कर दी।