मसौली, बाराबंकी। जिला पेयजल एव जल संरक्षण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को ग्राम बड़ागांव स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में समुदाय की बैठक श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या के तत्वावधान में आयोजित की गयीं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने ग्रामीणों को बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल और हर घर जल अभियान के तहत सभी लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में उपस्थित महिलाओ एव पुरुषों को सम्बोधित करते हुए श्रद्धा सेवा समिति के समन्वयक अजय कुमार ने कहा कि शासन की मंशा है प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ एव शुद्ध जल मिले जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पानी टँकी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करगे तभी परिवार को बीमारियों से बचाया जा सकता हैं। जिससे परिवार के लोग कम बीमार होंगे और बीमारी में खर्च होने वाले व्यय से बचा जा सकेगा साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। संजय कुमार ने हर घर जल पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव स्तर पर पानी टँकी के निर्माण के बाद लोगो को शुद्ध जल मिलेगा तथा
आई एस ए शांति देवी एव नगमा ने जल संचयन पर जोर देते हुए जल के संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की। साथ ही हैंडपंपों, नलों और कुओ में ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी उपचारित की बात कही। उन्होंने देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत अपने घर से शुरू करनी होगी। उन्होंने ग्राम पंचायत में तैनात की गयीं जलसखियो से कनेक्शन हेतु आधार कार्ड कलेक्ट करने को कहा कनेक्शन फ्री में किये जायेंगे।
बैठक में अब्दुल मतीन अंसारी, अंगद गौतम, हरिराम गौतम, अकबर शाह, मुनेश्वर गौतम, पप्पू गौतम, जल सखी राम ज्योति, किरन गौतम, आरती देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एव पुरुष मौजूद रहे।