खैर पुलिस ने ई-कामर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट के अनाज मंडी के निकट स्थित गोदाम से मोबाइल लेकर भागे शातिर युवक व उसके सहयोगियों को खैर पुलिस ने दबोच लिया है। उनकी निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद हो गए है। बता दें कि मंगलवार की सुबह फ्लिपकार्ट के गोदाम पर स्टोर कीपर के पानी पीने जाने के बाद डिलीवरी बॉय मोबाइल लेकर चम्पत हो गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले में गोदाम मैनेजर होरी लाल पुत्र गोकुल सिंह निवासी पनेठी ने स्टोर कीपर प्रशांत शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी कसीसों, सुनील कुमार पुत्र शिवचरन निवासी केसी नगला उटवारा, ललित कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी सहनौर अतरौली, सत्ता उर्फ सत्यवीर सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी गुठलीपुर, मुरसान हाथरस के खिलाफ कोतवाली खैर में अभियोग दर्ज कराया गया था। सीओ खैर आरके सिसौदिया के निर्देश पर खैर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार व एसआई संदीप वर्मा ने आरोपित सत्ता उर्फ सत्यवीर व पिकेश पुत्र महेश निवासी गिलोनपुर थाना मुरसान हाथरस को खैर में गोडा रोड स्थित नहर पुल से तथा ललित कुमार को गोंडा तिराहे से दबोच लिया। तीनों की निशानदेही पर एक बैग में रखे 6 मोबाइल, प्लास्टिक का जार, बेबी गिफ्ट, एक पैकिट हेयर कंडीशनर व दो खाली पैकिट बरामद हुए है। सीओ खैर आरके सिसौदिया ने बताया तीन युवकों से चोरी का माल बरामद हो गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।