उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए अपनी 6 साल की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह बजट यूपी की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इस बजट में सभी तबके की बात कही गई है। बजट सत्र में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं, बल्कि चुनौती स्वीकार करने वाली होनी चाहिए, जो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की नीति के साथ काम करे।आज विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अखिलेश यादव की विधानसभा में गैर-मौजूदगी पर सीएम योगी ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे कि यूपी निचले पायदान पर है, ऐसा लग रहा था उन्हें खुशी हो रही थी, हर समस्या के दो समाधान होते हैं- भाग लो या भाग लो… नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है, वह भाग गए हैं, इतने बड़े प्रदेश के प्रति हम सब की ज़िम्मेदारी नहीं है, ज़िम्मेदारी सामूहिक है।