लालगंज, रायबरेली नालियों से निकलने वाले सिल्ट को सड़क पर रखने के बजाये सीधे वाहन में रखकर सेनेटरी लैण्ड फिल साइट भेजे जाने के सन्दर्भ में एक पत्र लालगंज विकास समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने प्रमुख सचिव नगर विकास बीवीविभाग को भेजा है। नगर पंचायत लालगंज में जनहित की आवाज को बुलन्द करने वाले तेज तर्रार निवर्तमान सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी अपने पत्र में लिखा कि नाला और नालियों से निकलने वाले सिल्ट इत्यादि को सड़क पर रखने के बजाये सीधे वाहन में रखकर सेनेटरी लैण्ड फिल साइट या उचित स्थान पर भेजा जाये। जिससे आमजन को परेशानी से सामना ना करना पड़े और ना ही उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडे़। उन्होने लिखा कि नाला और नालियों की साफ-सफाई के दौरान निकाले जाने वाले कचरा अथवा सिल्ट को निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया जाता है। जिसे कई दिनों बाद उठाने का कार्य किया जाता है, जब उठाया जाता है तब वह सड़क में फैल जाता है। जिससे आम जनमानस को कठिनाई व दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है। उनमें संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा कई गुना अधिक बढ़ जाता है। उन्होने उल्लेख किया कि सफाई सम्बन्धी जारी तमाम शासनादेशों में स्पष्ट रूप से आदेश है कि किसी भी दशा में कूड़े अथवा सिल्ट को सड़क पर नहीं छोड़ा जाये। उसके बाद भी नगर पंचायत नियमों का अनुपालन नहीं करता। जिससे लोगों को असुविधा होती है।
श्री सूर्यवंशी ने प्रमुख सचिव से आम जनमानस के स्वास्थ्य व स्वच्छता का ख्याल रखते हुये कड़ाई से आदेशों का अनुपालन करवाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि निदेशक स्थानीय निकाय व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय रायबरेली को भी भेजा है।