अलीगढ़ जिले में करीब 2770 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिसमें से शहर में कुल 546 स्थानों व ग्रामीण क्षेत्र में 2224 स्थान शामिल हैं। शहर व देहात के 67 स्थानों को अतिसंवेदनशील व 105 स्थानों को संवेदनशील श्रेणी के रूप में चिह्नित किया गया है। होली को बदरंग होने से बचाने के लिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। खासकर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाना भारी पड़ सकता है। ऐसे हुरदंगियों की पुलिस बैरियर लगाकर खबर लेगी। शराब पीकर कोई वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत एवं एडीएम सिटी मीनू राणा ने सोमवार को शहर के विभिन्न होलिका दहन स्थलों का पैदल गस्त कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि होली एवं शब-ए- बरात को लेकर शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। जहां दो पालियों में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की गई है। जो हरेक घटना पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।