बीकापुर अयोध्या। करीब महीने भर से बीकापुर तहसील के बैती कला गांव में स्थित मजरा लाला का पुरवा में सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर कब्जा धारी को लेकर लगातार शिकायत हो रही थी। शुक्रवार को जब इस गांव में चौपाल का आयोजन हुआ तो तालाब व बंजर की जमीन पर हो रहे बड़े पैमाने पर कब्जे को लेकर हुई शिकायत पर स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। ग्राम प्रधान अनिल सिंह स्थानीय राजस्व लेखपाल तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जब उपरोक्त गांव में तालाब व बंजर की जमीन की पैमाइश की गई तो चटपट में जेसीबी मशीन बुलाकर सरकारी जमीन को ग्राम प्रधान के कब्जे में दिया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की पैमाइश पर असंतोष भी व्यक्त किया फिलहाल पैमाइश के बाद तालाब व बंजर की जमीन पर ग्राम पंचायत का कब्जा दिला दिया गया है जबकि कुछ लोगों द्वारा इस जमीन पर बनाई गई मकानों के बाबत तहसील प्रशासन को सूचना दे दी गई है। ग्राम प्रधान का दावा है कि पैमाइश के बाद अब लंबे समय से आ रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है।