www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

11/11/2024 8:59 am

Search
Close this search box.

आपकी पार्टी आपका गांव का लालपुर गांव में काग्रेसियों ने किया आयोजन

मसौली, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कॉग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम के आह्वान पर चलाये जा रहे 10 दिवसीय आपकी पार्टी आपके गॉव चैपल के तीसरे दिन लालपुर गांव में जिलाध्यक्ष मो0 गुलजार अंसारी ने गांव वासियों से कांग्रेस को मजबूत करने का आहवाहन किया।
गांव वासियों से रूबरू होते हुए जिलाउपाध्यक्ष मो0 अबदाल ने कहा कि जब आप लोग पूरी तरह कांग्रेस को वोट करते थे तब लोकसभा में भाजपा को सिर्फ दो सीटें मिलती थीं. लेकिन जैसे-जैसे कांग्रेस से दूर होकर भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा को वोट करने लगे वैसे वैसे भाजपा और मजबूत होती गयी उन्होंने कहा कि जैसे आप अपने 20 प्रतिशत वोट के साथ भाजपा को हराने के लिए किसी को भी वोट कर सकते हैं वैसे ही  महंगाई से परेशान बहुसंख्यक समुदाय के करीब 25 प्रतिशत लोग सपा को हराने के लिए न चाहते हुए भी भाजपा को वोट कर देते हैं. भाजपा के 12 से 14 प्रतिशत कोर वोट में यही सपा विरोधी वोट मिलकर भाजपा को 40  प्रतिशत के क़रीब पहुँचा देते है।
जिलाध्यक्ष मो0 गुलजार अंसारी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अगर आप सभी कांग्रेस के साथ आ जाते हैं तब ये तबके भी कांग्रेस के साथ आ जाते हैं जैसा कि 2009 के चुनाव में हुआ था जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा की रणनीति रहती है कि केंद्र में भाजपा के रहने से राज्य में मुसलमान भय के कारण सपा को वोट करते रहें. इस रणनीति का बार-बार शिकार होना नुकसानदेह है जैसा कि आप लोगो
2014 और 2019 में देखा गया कि सपा का जातिगत वोटर हिंदुत्व के नाम पर भाजपा की तरफ गया. मुलायम सिंह के संसद में यह कहते ही कि वो मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं उनके लोगों का वोट शिफ्ट कर गया. और सपा-बसपा का महागठबंधन मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, आजमगढ़ जैसे मुस्लिम बहुल सीटों पर ही जीता और बदायूं और कन्नौज जैसे यादव बहुल सीटों पर हार गया।
इस मौके पर जिला सचिव वली मोहम्मद, व अन्य सहित काफी  लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table