बाराबंकी। 16 वी चैधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी आल इंडिया क्रिकेट लीग 2023 पूल बी के मैच में ‘‘उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन’’ की टीम ने गजिआबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 7 विकेट से हरा कर अपने अभियान की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज शुएब सिद्दीकी नाबाद 67 रन की शानदार बल्लेबाजी की। उन्हें ‘‘सांझी विरासत मैन ऑफ द मैच’’ पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।
स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्टाफ की लापरवाही के चलते ग्राउंड के एक हिस्से में पानी भरने के चलते आयोजकों को खासी मशक्क्कत का सामना करना पड़ा , मैच दो घंटे विलम्भ से शुरू होने के चलते अंपायर ने मैच को 25- 25 ओवर का करने का निर्णय लिया । उत्तर प्रदेश के सरताज अक्षदीप नाथ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनके गेंदबाजो ने सही साबित कर दिखाया निर्धारित 25 ओवरो में गजिआबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 9 विकेट गँवा कर मात्र 137 रनो का स्कोर कर सकी, वही स्टार खिलाड़ियों से सजी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए एक कमजोर लक्ष्य साबित हुआ । गजिआबाद की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपांशु चैधरी 29 रन सक्षम राय 28 रन अलिप्त गुप्ता 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दे सके । लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के बल्लेबाज शुएब सिद्दीकी नाबाद 67 रन ने राहुल राजपाल के साथ मात्र 9.3 ओवर में 76 रनो की साझेदारी कर मजबूत आधार प्रदान किया और फिर विशाल पांडेय और कप्तान अक्षदीप के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी । शुएब को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर अख्तर अजीज खान , तारिक जिलानी, अजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, सैफ मुख्तार, परवेज अहमद अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।