उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार व घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नही हैं। घोटालेबाजों के लिए जेल के दरवाजे खुले हैं। पूरे प्रदेश के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त अलीगढ़ बनाया जाएगा। प्रदेश में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करती हैं। उनके ऐसे प्रयासों के बीच होली एवं शब-ए- बरात के त्योहार शांति के साथ मनाए गए हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी का देश के करोड़ों मतदाताओं ने सूपड़ा साफ कर दिया है। अपने बयान पर राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी।डिप्टी सीएम बुधवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत अफसरों के 95 फीसदी कार्य को पूरा करने के दावे, उसमें भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पर कहा कि वह अलीगढ़ आते रहेंगे। स्मार्ट सिटी के कार्यों का भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों की समीक्षा की गई है। स्मार्ट सिटी सहित सभी विकास योजनाओं को गुणवत्ता व तय मानकों के साथ 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय है। विशेषकर सरकार की प्राथमिकता में शामिल राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सांसद डिंपल यादव के लाउडस्पीकर संबंधी बयान के सवाल पर कहा कि मंदिर और मस्जिद दोनों से तीव्र लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। ये काम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुआ है। इससे पूरा उत्तर प्रदेश खुश है, परंतु समाजवादी पार्टी का कुनबा दुखी है। उनके दुख को दूर करने के लिए नहीं, हम उत्तर प्रदेश को सुखी करने के लिए हैं। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि किसानों को लूटने वाले किसानों के सम्मान की बात न करें। हम किसानों की हालत सुधारने और बेरोजगारों को रोजगार देने पर काम कर रहे हैं।