अलीगढ़ के हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर पावर हाउस में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बृहस्पतिवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया। रात्रि 10 बजे से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया।समिति के वकताओं ने बताया कि रात 10 बजे से परिचालन पाली में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं होंगे। परियोजना प्रबंधन अपनी इकाई के परिचालन की व्यवस्था स्वयं कर लें। 10 बजे के उपरांत सभी इकाइयों को हस्तांतरित करने या बॉक्स अप कराने की व्यवस्था परियोजना प्रबंधन को स्वयं करनी होगी। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एनटीपीसी के 21 अभियंताओं को बुला लिया गया है। हड़ताली कर्मियों से भी वार्ता चल रही है। इनमें से भी कुछ लोग काम पर आ जाएंगे। पावर प्लांट को सुचारु रूप से चला लिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में सतीश जादौन, विवेक कुमार, सह संयोजक दिनेश कुमार, सचिव विपिन कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, मनोज आर्य, पंकज सिंह, चंदन चौरसिया, डीके मिश्रा आदि मौजूद थे।