www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:08 am

Search
Close this search box.

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका 18 मार्च से मूल्यांकन का अलीगढ़ के शिक्षकों ने किया बहिष्कार,रखी मांग

18 मार्च से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू होना है, पर यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े संगठनों के शिक्षकों ने सात मांग पूरी न होने तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है।शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ सीबीएसई के बराबर मूल्यांकन की दर देने की मांग सरकार के समक्ष रख रहे हैं,अलीगढ़ के महेश्वर कन्या इंटर कॉलेज में यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें चंदेल गुट, अटेवा पांडे गुट, वित्त विहीन ठकुराई गुट आदि संगठनों ने अपनी मांगों के निस्तारण होने तक 18 मार्च से परिषदीय परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है,पुरानी पेंशन बहाल हो।अद्यतन तदर्थ शिक्षिको का विनियमीतिकरण,वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा-7 (4) के संशोधनों को वापस लिया जायें एवं मानदेय घोषित किया जायें।सरकारी कर्मचारियों की भाति मा० शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायें। इण्टर मीडिएट की धारा 21छ के अनुपालन में अमेलित विषय विशेषज्ञों पुरानी पेंशन का लाभ दिया जायें।यूपी सरकार द्वारा एनपीएस की अधिसूचना 28 मार्च 2005 को जारी की गयी थी। अतः केन्द्र के निर्णय के अनुसार यूपी सरकार भी 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापनों द्वारा नियुक्त शिक्षक, कर्मचारी को एनपीएस के स्थान पर ओपीएस का लाभ दें।यूपी मा० शिक्षा परिषद् के समस्त कार्यों यथा परीक्षा, मूल्याकंन एवं मूल्याकंन केन्द्र सहित कार्य में जुड़े हुए सभी कर्मचारियों के कार्यों की दरों को सीबीएसई के बराबर किया जायें एवं 2018 से अबतक सभी अवशेष शीघ्र भुगतान किया जायें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table