21/09/2024 10:22 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 10:22 pm

Search
Close this search box.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम 50 ओवर से पहले ही हुई ऑलआउट, भारत को जीत के लिए मिला 270 रन का लक्ष्य

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर और एश्‍टन आगर की टीम में वापसी हुई है जबकि नाथन ऐलिस और कैमरन ग्रीन को टीम से बाहर किया गया है। भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आज जो टीम जीतेगी, वो वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी।भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करके 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की। भारतीय टीम की समस्‍या उसका टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजी क्रम बना हुआ है। फैंस को उम्‍मीद है कि चेपॉक स्‍टेडियम पर भारतीय बल्‍लेबाज कमाल का प्रदर्शन करेंगे।बता दें कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने 81-54 की बढ़त बना रखी है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्‍टेडियम पर अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। यहां दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table