अलीगढ़ के बड़े मीट कारोबारी अलदुआ ग्रुप पर आयकर विभाग गुड़गांव की टीम का सर्वे बुधवार दूसरे दिन भी जारी है। 30 घंटे से अधिक समय से चल रही आईटी की जांच में कई अहम संकेत मिले हैं। रात को टीम आवास व फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करती रही। 150 से अधिक अफसरों टीम बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट, खरीद बिक्री व निर्यात संबंधित दस्तावेजों को आकलन करने में जुटे हैं। फैक्ट्रियों में काम करने वाले अधिकारी, घर के सदस्यों एवं रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अलदुआ, अलहम्द से जुड़े पशु बेचने वाले ठेकेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच टीम के अधिकारी स्थानी इनकम टैक्स विभाग से भी इनपुट ले रहे हैं। मैरिस रोड स्थित आयकर विभाग के ऑफिस में दिनभर जांच टीम के अधिकारियों का आना-जाना लगा। स्थानीय आयकर विभाग की टीम ने भी मोहम्मद हाजी जहीर के फार्म पर कार्यवाही को फाइल तैयार की थी, लेकिन इससे पहले एनडब्लूआर रीजन की टीम ने सर्वे की कार्रवाई कर दी। इनकम टैक्स के अफसरों की मानें तो मीट कंपनी पर जांच अगले दो दिन जारी रह सकती है। आसपास के सप्लायरों की तलाश चल रही है।