जब विरोधियों को नहीं मिला कुछ तो लगाने लगे फर्जी आरोप इस समय टूक ओथी ग्राम सभा मे सुनील मौर्य प्रधान का एक ऑडियो बताया बीवी जा रहा है कि आवास मिलने वाले पात्र से पैसे मांग रहे हैं वही जब ऑडियो की जांच की गई तो किसी हिसाब से भी ग्राम प्रधान का ऑडियो नही लग रहा था ग्राम प्रधान ने बताया कि विपक्षी पूरी तरह से मेरी लोकप्रियता से डरे हुए हैं इसलिए अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं यह ऑडियो मेरा नहीं है जिनकी बात हो रही है वह कह रहे थे कि मेरा पैसा पास करा दो लेकिन अभी तक उन्होंने नीवं तक नहीं भरी तो आखिर उनका पैसा आगे का कैसे पास करा दिया जाए पैसा ना पास कराने की स्थिति में मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है इस ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है अभी कुछ दिन पूर्व जिला सहकारी के चुनाव हुए थे जिसमें विपक्षियों को हार मिली है इसी हार की टीस मिटाने के लिए तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैंइस विषय में जब ग्राम सभा की संगीता निवासी ओथी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरा आवास भी आया था जो कि बनकर तैयार हो चुका है ग्राम प्रधान ने कभी आज तक एक पैसे की मांग नहीं की और गांव के लोगों से भी कभी एक रुपए की मांग नहीं हुई