www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 6:52 pm

Search
Close this search box.

अभी और बढ़ेंगे मामले, लेकिन,कोरोना को लेकर दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का बयान

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने पूरी तरह से तैयार रहने की बात कही है। गुलेरिया ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ श्वसन संबंधी वायरल संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। गुलेरिया ने कहा कि कोरोना और H3N2 के मामले भी बढ़ेंगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दर्ज गए अधिकतर मामले गंभीर नहीं है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे है। इसे लेकर कोरोना की नई लहर को लेकर चिंता जताई जा रही है। रणदीप गुलेरिया ने कहा, ”हमेशा तैयार रहना बेहतर होता है। तैयारी पूरी होनी चाहिए।” गुलेरिया ने मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि इस ड्रिल से पता चल जाता है कि हमारा सिस्टम कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी होने पर स्थिति को संभाल सकता है या नहीं। साथ ही गुलेरिया ने कहा कि फिलहाल अस्पतालों में मामलों की कोई खास वृद्धि नहीं देखी गई है।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table