03/12/2024 11:10 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

03/12/2024 11:10 pm

Search
Close this search box.

महिला ने गांव के युवक पर लगाया आरोप 1 वर्ष से बनाया संबंध और ठगा पांच लाख

पति सौदिया में और पत्नी के साथ मनाता रहा गांव का गैर मर्द रंगरलियां

नसीराबाद रायबरेली/नसीराबाद थाना क्षेत्र की एक गांव की शादी शुदा महिला ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए नसीराबाद थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुढा कोबी गांव का है जहां शादी शुदा तीन बच्चों की मां अपने पति के साथ शुक्रवार के दिन नसीराबाद थाना परिसर में पहुंचकर तहरीर देते हुए गांव के युवक अरबिंद पर आरोप लगाया है कि गांव का अरविंद पुत्र कृपाल वर्मा अपने बस में करने के लिए अश्लील बात करते हुए ब्लेकमील करता रहा और 1 वर्ष से उसके साथ नाजायज संबंध बनाता रहा यही नहीं उसको बहला-फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम करता रहा और कई शहरों में ले जाकर भ्रमण करवाया घटना के समय महिला का पति सौदिया में था और उसी बीच महिला के खाता पर करीब पांच लाख रुपए भेजा था जिसको अरविंद ने बहाना बाजी करते हुए ठगी के रूम में सारा रुपया पैसा निकलवा कर ठग लिया महिला ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह तक बाहर लेकर रहे जब हमें पूर्ण रूप से होस आया तो वह अपने घर बच्चों के पास जाना चाहतीं हैं जिद करने पर अरबिंद महिला को घर लाया तो उसका पति भी घर आ चुका था और शुक्रवार को पति के साथ नसीराबाद थाना परिसर में पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है

तो जरा गांव वालों की भी सुने

कुढ़ा गांव कोबी ग्रामीणों की माने तो विवाहित तीन बच्चों की मां और अरविंद दोनों के बीच एक वर्ष से प्रेम संबंध चलता रहा महिला का पति सौदिया में रहता था इसी बीच दोनों में बातचीत होते होते मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया और 1 वर्ष से दोनों मे प्रेम प्रसंग चलता रहा पति के गैर मौजूदगी में गैर मर्द के साथ रंगरलियां मनाती रहीमामला जानकारी में आया है जांच कराई जा रही है जो भी सत्यता होगी उस पर कठोर कार्रवाई होगीनसीराबाद थाना अध्यक्ष राकेश चन्द्र आनन्द

एस पी सिंह ब्यूरो चीफ रायबरेली

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table