प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस पर टिप्पणी की। संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा में सीएम योगी ने लंबे समय बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आमतौर पर चुनावी मंच से इतर सीएम योगी इस तरह का भाषण नहीं देते लेकिन गुरुवार को उनका अलग ही रूप नजर आया।भाषण की शुरुआत में उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत और काशी व उत्तर प्रदेश के विकास की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग देश को बाहर जाकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं।उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति पर जहां एक तरफ दुनिया गौरव की अनुभूति कर रही है और इस मॉडल को अंगीकार करने के लिए लालायित है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी कई पीढ़ियों को यूपी ने नेतृत्व करने का मौका दिया। वो जब यूपी से बाहर जाते हैं तो प्रदेश की और जब देश से बाहर जाते हैं तब भारत को कटघरे में खड़े करते हैं।