स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत योगी सरकार 35 लाख युवाओं को निश्शुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन देगी। टैबलेट व स्मार्टफोन खरीदने के लिए सरकार कंपनियों से टेंडर आमंत्रित करेगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में योजना के तहत 10 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने के लिए अंतिम बिड दस्तावेज को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि टैबलेट और स्मार्टफोन की यह खरीद वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने का वादा किया था।
Author: cnindia
Post Views: 1,499