www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 2:17 pm

Search
Close this search box.

सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार, नौनिहाल लगा रहे झाड़ू’

बाराबंकी। जनपद के ब्लाक हरख क्षेत्र स्थित ग्राम सतरिख चमेला प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई करते और कूड़ा डालते स्कूल के बच्चों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बच्चों से साफ सफाई कराने वाले शिक्षकों की लापरवाही साफ देखने को मिली है।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े का नारा देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मगर जिन हाथों में किताबें और कलम होनी चाहिए उन हाथों में झाड़ू और कूड़ेदान दिख रहा है। शिक्षकों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है।प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से जब बच्चों के झाड़ू लगाने की वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो वहां की महिला शिक्षक ने बताया कि कि साफ सफाई करने में गलत क्या है मोदी जी भी झाड़ू लगाते हैं।अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो डीएम और बीएसए से जाकर मिलिए।यहां मीडियाकर्मियों का आना प्रतिबंधित है।ऐसे में एक बात तो साफ है की नियम कायदों को ताक पर रखकर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है। विद्यालयों में बच्चों को सुचारू रूप से शिक्षा ना देकर उनसे स्कूल की साफ सफाई व अन्य काम कराए जा रहे हैं अब देखना यह है कि ऐसे स्कूलों पर किस तरह की कार्रवाई होती है और कब होती है

 

 

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table