अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते अवैध रूप से संचालित हो रहे झोलाछाप डॉक्टर के मेडिकल स्टोर से झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई की दो खुराक खाने के बाद एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा देर रात इलाज के अभाव में सड़क पर ही मौत का शिकार हो गया,रोरावर क्षेत्र के निवरी रोड परवीन नगर इलाके में न्यू जेद मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के दौरान दी गई दवाओं की चार खुराक में दवा की 2 खुराक खाने के बाद 12 वर्षीय मासूम बच्चा काल के गाल में समा गया। झोलाछाप डॉक्टर की दवाओं की 2 खुराक खाने के चलते मौत का शिकार हुए 12 साल के बच्चे के आक्रोशित परिवार के लोगों ने उसके शव को मेडिकल स्टोर पर रखकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। मृतक बच्चे के परिवार के लोगों द्वारा झोलाछाप डॉक्टर के मेडिकल स्टोर पर शव रखकर हंगामा किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मासूम के परिवार के लोगों को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक मासूम1 के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।